नैनीताल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल से नैनीताल घूमने आए एक बुजुर्ग पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं एक अन्य घटना के एक मजदूर की भी मौत हुई है। मजदूर की मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी 72 वर्षीय तपन डे नैनीताल घूमने आए थे और यहां तल्लीताल स्थित हिल व्यू होटल में ठहरे थे। गुरुवार को उन्होंने अपना स्वास्थ्य खराब बताया इस पर उनके साथ आए लोग घूमने के लिये चले गये, जबकि तपन कमरे में ही रुक गये थे। इसके कुछ देर बाद होटल कर्मियों को वह कमरे में बिस्तर पर बेसुध अवस्था में पड़े मिले। उन्हें तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय की प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। कोतवाल उमेश मलिक ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
अचानक गिरकर मजदूर की मौत
गुरुवार को एक अन्य घटना में नगर के ठंडी सड़क पर मजदूरी कर रहा एक मजदूर अचानक गिर पड़ा। उसके साथी उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जांच करने वाले चिकित्सक डॉ. सुधांशु सिंह के अनुसार मृत्यु का कारण हृदयाघात हो सकता है। मृतक की पहचान झारखंड के निवासी 37 वर्षीय जहूर मियां के रूप में हुई है। जिला चिकित्सालय की ओर से मल्लीताल कोतवाली पुलिस को मृत्यु की सूचना दी गयी। इस पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। कोतवाल अरविंद मलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी