CRIME

लुटेरे कार गैंग का सरगना गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था इनामियां

पुलिस की गिरफ्त में गैंग का सरगना

कानपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चकेरी पुलिस ने कार लूटकर बेचने वाले गिरोह के वांछित मास्टरमाइंड 25 हजार रुपये के इनामियां शातिर लुटेरे को धर दबोचा है। इससे पहले बुधवार को पुलिस इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

चकेरी इलाके में 17 दिसंबर को फ्रेंड्स कालोनी रामादेवी से लूटी गयी वेन्यू कार और 21 दिसंबर को न्यू एयरपोर्ट मोड़ अहिरवां के पास लूटी गयी ब्रेजा कार की घटनाओं का पुलिस ने बुधवार काे खुलासा कर दिया था। पुलिस ने गिराेह के पांच सदस्याें काे जेल भी भेज दिया है, लेकिन सरगना पुलिस की पकड़ से दूर था। इसकाे लेकर डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने महारजपुर निवासी सरगना शुभम सिंह पर ृ25 हजार रूपए का इनाम भी घाेषित कर दिया था। डीसीपी की सख्ती पर देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर सरगना शुभम सिंह को पूर्वी जोन की स्वाट टीम ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले इलाके में रेकी करते थे। फिर वाहन चालक को अकेला पाकर उससे रास्ता पूछने के बहाने उसे रोककर उसके साथ लूटपाट कर उसे घायल कर फरार हो जाते थे। डीसीपी ने बताया कि लूट गिराेह के सरगना के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top