Uttar Pradesh

रेलवे के 18 हजार से अधिक जवान प्रयागराज के 9 स्टेशनों पर रहेंगे तैनात

रेलवे सुरक्षा

-महाकुम्भ में रेलवे का सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध

प्रयागराज, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज, नैनी, सूबेदारगंज और छिवकी सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने व्यापक और अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के 18,000 से अधिक जवान प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने गुरुवार को बताया कि इन जवानों की तैनाती का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना, यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना और श्रद्धालुओं को एक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। महाकुम्भ के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष रणनीति तैयार की है। रेलवे स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी कर्मी न केवल सुरक्षा निगरानी करेंगे, बल्कि यात्री सहायता के लिए भी सक्रिय रहेंगे। प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों और अन्य निगरानी उपकरणों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके। इसके अतिरिक्त, रेलवे स्टेशनों पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी, जहां हर यात्री और सामान की सघन जांच की जाएगी।

पीआरओ ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इन कर्मियों की तैनाती भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, प्रवेश और निकास द्वारों सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर की जाएगी। इसके अलावा, महिला यात्रियों की सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष तैनाती की जाएगी।

रेलवे सुरक्षा बल ने भीड़ नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करने की योजना बनाई है। इसमें मेटल डिटेक्टर, स्कैनर, और मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट शामिल हैं। रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी हर परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। रेलवे ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं ताकि इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और महाकुम्भ एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन बन सके।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top