Uttar Pradesh

मीरजापुर: अदालत के आदेश पर 26,759 लीटर अवैध शराब नष्ट

मीरजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी मड़िहान, नायब तहसीलदार चुनार, थाना अदलहाट और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर अदालत के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26,759 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब को नष्ट कर दिया।

यह शराब वर्ष 2017 से 2021 और एक मामला वर्ष 2023 के 231 अभियोगों से संबंधित थी। अदालत और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के आदेश पर गठित टीम ने गड्ढा खोदकर शराब को विनष्ट करने की कार्रवाई पूरी की। इस कार्यवाही में क्षेत्राधिकारी मड़िहान, नायब तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक और प्रभारी थाना अदलहाट मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top