Bihar

वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों को दी गई श्रद्धांजलि

वीर बाल दिवस

सहरसा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा स्थानीय गुरूद्वारा डीबी रोड में दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के दो साहबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक डॉ आलोक रंजन, जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, जिला मंत्री राजीव रंजन साह, निवर्तमान नगर अध्यक्ष भैरव झा, नगर अध्यक्ष द्वय साजन शर्मा, आशिष गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित की और माथा टेका। विधायक डॉ रंजन ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के दो पुत्रों के शहादत को हमलोग आज वीर बलिदान दिवस के अवसर पर याद करते हैं।उन उन्होंने कहा कि सिख धर्म के 10 गुरु हुए। जिन्होंने अपने प्राणों की बलि देकर सनातन धर्म की रक्षा की। अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया किंतु मुगलों की अधीनता नही स्वीकारी और ना ही उनके धर्म को अपनाया।

उन्होंने कहा कि मुगल आक्रांताओं द्वारा 10 गुरुओं का शीश बलिदान लेने के बाद भी 10 में गुरु गुरु गोविंद सिंह के 2 मासूम वीर पुत्रों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया। जिसके कारण उनके याद में हर वर्ष बाल दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर गुरूद्वारा गुरसिंघ सभा के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार परबिंदर सिंह, हैप्पी सरदार गुरचरण सिंह, सरदार रणवीर सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सिरजन सिंह, हरकिरत सिंह,करण जीत सिंह, माता राज रानी कौर, मनजीत कौर, यशपाल कौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुगामनी देवी, रणविजय यादव, हेम नारायण गुप्ता, शक्ति गुप्ता, ललन दास, संजय साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top