जोरहाट (असम), 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तीताबर में एक भीषण आगजनी की घटना घटी। तीताबर के फालेंगीचुक में रेब कछारी और रबिन कछारी नामक दो व्यक्तियों के घर में आग लग गई।
आग घर के पीछे स्थित जलने वाली लकड़ी से लगने की संभावना जताई जा रही है। इस आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई और पानी की कमी के कारण दो घर पूरी तरह से जल गए। पुलिस और अग्निशमन विभाग इस घटना की जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश