नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज दिशा की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप ने की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे लेकिन कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसके बारे में सांसद ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की।
सांसद सुरेश कश्यप ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया और निर्देश दिए कि जो अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि दिशा की बैठक में जो योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की जाए वह वास्तविक और सही होनी चाहिए न कि केवल दिखावटी रिपोर्ट। उन्होंने कहा कि विभागों को धरातल से जुड़ी रिपोर्ट लानी चाहिए क्योंकि गैर सरकारी सदस्यों के अनुसा, कई रिपोर्टें सही नहीं पाई गईं।
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने बताया कि आज की दिशा बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं पर फीडबैक लिया गया और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। सांसद ने यह भी कहा कि सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और योजनाओं की प्रगति पर वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करने चाहिए।
सांसद ने अधिकारियों से अपील की कि वे दिशा बैठक को गंभीरता से लें और योजनाओं के कार्यान्वयन में कोई कोताही न बरतें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का सही लाभ मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर