RAJASTHAN

हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव नियुक्त

jodhpur

जोधपुर, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रभारी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा हेमलता चौधरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

इससे पहले चौधरी जोधपुर कांग्रेस कमेटी में सचिव पद पर नियुक्त थी। साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान में चीफ एनरोलर एवं सोशल मीडिया संचालक पद पर सक्रिय रहकर कार्य कर चुकी है। ओबीसी विभाग जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, अनुसूचित विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अरुण बलाई, ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौहान, ओबीसी विभाग जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश चौधरी आदि ने हेमलता चौधरी को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top