– डीजीपी ने ली स्टेट क्राइम ब्यूरो की बैठक
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार को स्टेट क्राइम ब्यूरो की बैठक के दौरान यह आदेश जारी किए हैं। बैठक में महानिदेशक ने राज्य अपराध शाखा में लंबित 11 बड़े मामलों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने राज्य अपराध शाखा के अधिकारियों को प्रदेश में पांच या 10 करोड़ से ऊपर के फ्रॉड के मामलों को टेकओवर करते हुए उनकी जांच करने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने कहा कि एक जुलाई से देश भर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, ऐसे में जरूरी है कि नए कानूनों के अनुरूप कार्य किया जाए। उन्हाेंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट संबंधी मामलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए उचित व प्रभावी कार्ययोजना बनाएं।
बैठक में एसपी साइबर अमित दहिया ने बताया कि वर्ष 2023 में साइबर हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना लगभग 1500 शिकायतें प्राप्त होती थीं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 2500 से 2800 के बीच हो गई हैं। ऐसे में जरूरी है कि हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए। इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर तैनात कर्मियों की संख्या को बढ़ाने के भी आदेश दिए।
बैठक में राज्य अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। हरियाणा में साइबर अपराध से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, जहां से साइबर अपराध के मामले अपेक्षाकृत अधिक रिपोर्ट होती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा