Haryana

गुरुग्राम: कारगिल विजय को समर्पित रहेगा 20वां सम्मान दिवस: रश्मि मलिक 

गुरुग्राम: कारगिल विजय को समर्पित रहेगा 20वां सम्मान दिवस: रश्मि मलिक

-समारोह में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी होंगे मुख्य अतिथि

-28वां रक्तदान शिविर से सेना को जाएगा दान किया गया रक्त

गुरुग्राम, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हर साल की तरह इस बार भी सलवान पब्लिक स्कूल में 20वां सम्मान दिवस और 28वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा सुनीता द्विवेदी विशिष्ट अतिथि होंगी। यह जानकारी स्कूल की प्राचार्या रश्मि मलिक ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी।

प्राचार्या रश्मि मलिक ने कहा कि सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित स्कूल प्रांगण में होने वाले 20वें सम्मान दिवस और 28वें रक्तदान शिविर कारगिल में विजय की 25वीं वर्षगांठ को समर्पित रहेगा। यह सम्मान दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस, उनकी वीरता और विद्यार्थियों में नि:स्वार्थ देशभक्ति का भाव जागृत करने का सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत, एन.सी.सी. द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और विद्यालय बैंड की धुनों पर किया जाएगा।

प्राचार्या ने बताया कि रक्तदाताओं में स्कूल के शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल रक्त दान शिविर का उद्घाटन करेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि जनरल उपेन्द्र द्विवेदी पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं, बहादुर वीर नारियों और अन्य सम्मानित पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अशोक विश्वास (बिहार की प्राचीन टिकुली कला के एक प्रसिद्ध लोक कलाकार), पूर्णिमा महतो (भारत की राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम की कोच), महाबीर सिंह गुड्डू (हरियाणा के प्रसिद्ध लोक कलाकार) और तकदीरा बेगम (पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की कांथा कढ़ाई की कुशल कारीगर) के अलावा वीरता और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ब्रिगेडियर परमजीत सिंह पनेसर को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वीर सैनिकों के परिवारजनों को भी यहां सम्मानित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top