भागलपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया स्टेशन चौक पर गुरुवार को छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुशवाहा के नेतृत्व में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में छात्र राजद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर छात्र राजद जिला प्रभारी राजीव यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह बूढ़े हो चुके हैं। उनसे अब बिहार चलने वाला नहीं हैं। यह छात्र विरोधी सरकार हैं। इस मौके पर युवा नेता सुमित यादव, शैलेश यादव, सुमित, गोली, रोशन आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर