भागलपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वातावरण को शुद्ध और संतुलित बनाए रखने में मदद मिलती है।
इसी कड़ी में, त्रिपुरारी फाउंडेशन ने गुरुवार को भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर के परिसर में आंवला, बेल, अर्जुन और महोगनी, आम आदि के पौधे लगाए। संस्था के सदस्य सुनिल पाल, राम कुमार गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव आदि ने कहा कि आज के समय में लोग पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। जिससे वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है।
त्रिपुरारी फाउंडेशन के सदस्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करता है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर