Bihar

वीर बाल दिवस पर छात्र -छात्राओं ने लिया विकसित भारत के सपनो को साकार करने का संकल्प

पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि

नवादा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीर बालक दिवस के अवसर पर गुरुवार को नचिकेता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी में बिहार सरकार द्वारा संचालित युवा कौशल विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र के साथ ही पुरस्कार का वितरण किया गया।

समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी तथा सरकार के मेधा विकास प्रबंधक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से की ।समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक रूपेश कुमार निर्विकार ने की। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के शहीद हुए दोनों पुत्र जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह की वीरता को याद करते हुए बच्चों को वीर बनने की प्रेरणा दी गई। वीर बाल दिवस के उद्देश्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया ।मुख्य अतिथि डॉ साकेत बिहारी ने कहा कि अपना स्किल डेवलपमेंट कर ही बच्चे हर हाल में 2047 तक विकसित भारत के सपनों को साकार कर पाएंगे ।

उन्होंने बच्चों को साहसी बनकर आत्मनिर्भर बनने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जीवन की निर्भरता ही सबसे बड़ी स्वतंत्रता है। जिसके बल पर जीवन बेहतर तरीके से जिया जा सकता है ।स्किल डेवलपमेंट मैनेजर पवन कुमार ने स्किल डेवलपमेंट के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के कई गुरु सिखाएं। संस्थान के निर्देशक रूपेश निर्विकार ने कहा कि भागीरथी प्रयास कर इस संस्थान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रमाण पत्र के साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। संस्थान में नामांकित जो छात्र-छात्राएं बेहतर तरीके से कार्य करते हैं। उन्हें बेहतर पुरस्कार भी दिए गए हैं। इस अवसर पर विकास झा, रामनिवास ,सागर कुमार, रिया राज, नौशीन खान ,सोनी पांडे ,मुस्कान ,प्रवीण आदि ने अपना बेहतर योगदान दिया। संचालक रूपेश निर्विकार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही। राष्ट्रगान से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top