जोधपुर, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दोपहर जोधपुर पहुंचे। यहां उनका भाजपा की तरफ से स्वागत किया गया।
केंद्रीय मंत्री चौहान आज दोपहर वायु मार्ग द्वारा जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्ससभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायत अतुल भंसाली सहित कई जनप्रतिनिधि व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री चौहान यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 27 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे/प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद चौहान शाम पांच बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश