शाजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को कालापीपल तहसील के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वह सेमली खेड़ा और हरुखेड़ी में तैनात हैं। उनकी टाइल्स की दुकान और एक पेट्रोल पंप होने की जानकारी सामने आई है। पंचायत सचिव शर्मा देहरीघाट मंदिर ट्रस्ट के सचिव भी हैं और ज्योतिष का काम भी करते हैं। लोकायुक्त को उनके खिलाफ पहले से शिकायत मिली थी। एक साल पहले कीमती जमीन बेचने के बाद से जांच एजेंसियों की नजर उन पर थी। अलसुबह लोकायुक्त टीम की दबिश से पूरे नगर में चर्चा बनी हुई है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
गुरुवार सुबह 5 बजे लोकायुक्त के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों ने पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के कालापीपल, आष्टा और बमुलिया मूंछाली में सचिव के निवास और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की।
लोकायुक्त पुलिस तीनों स्थानों पर संपत्ती और अन्य दस्तावेज खंगाल रही है। पंचायत सचिव द्वारा आष्टा में भी भैरव ट्रेडर्स के नाम से एक दुकान संचालित की जा रही है। इसके अलावा कृषि भूमि, प्लाट और मकान भी बताएं जा रहे हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पूरी संपत्ति का खुलासा होगा। लोकायुक्त पुलिस अभी भी जांच में जुटी है। आय से अधिक संपति का खुलासा हो सकता है। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है। मुरलीधर शर्मा 1999 में पंचायत सचिव बने। अब तक शाजापुर जिले के हारखेड़ी, डोडी, कोठरी, बमुलिया मुछाली ग्राम पंचायत में सचिव रह चुके हैं। उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम ने स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस और दो डॉक्टरों की मदद ली। हालांकि, स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई। कालापीपल थाने के सब-इंस्पेक्टर रवि भंडारी ने कार्रवाई की जानकारी होने से इनकार किया है।
लोकायुक्त जांच दल ने सुबह 6 बजे मकान के खरीदार सुंदरलाल से रजिस्ट्री की कॉपी और बयान लिए। फिलहाल जांच स्थल पर सभी को नजरबंद रखा गया है।
वहीं, पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले अंबिका कॉलोनी का मकान बेचा था। जिसकी रजिस्ट्री भी नए मालिक के नाम कर दी गई है। उन्होंने लोकायुक्त टीम के साथ सहयोग की बात कही और बताया कि उनका पेट्रोल पंप पार्टनरशिप में है। लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि हमें आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसी के बाद मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर जांच कार्रवाई की जा रही है। आष्टा में 12 से ज्यादा अफसर इस काम में जुटे हैं। फिलहाल जांच जारी है, और जल्द ही पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे