नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांसद सुरेश कश्यप ने आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा सिरमौर जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की कार्य समीक्षा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं को समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करना और जिला वासियों को केन्द्र सरकार की नई योजनाओं का लाभ दिलवाना था।
बैठक में सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रुके हुए कार्यों को शीघ्र और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोग इन योजनाओं का सही लाभ उठा सकें।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सांसद ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चल रहे सड़कों और टायरिंग कार्यों में गति लाएं, ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके और क्षेत्रवासियों को सुविधा मिले।
बैठक के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में चल रहे आवास निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब और नगर पंचायत राजगढ़ में 620 आवासों का निर्माण लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 489 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर