HimachalPradesh

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध: हर्षवर्धन चौहान

नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारयुक्त, व्यवसायिक तथा आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत शैक्षिक संस्थानों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह जानकारी उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सडियार में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान दी।

समारोह में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है, जहां मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों से प्रोत्साहित होने की बात कही और अभिभावकों तथा शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार और नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक करें ताकि वे बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

मंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग 6,000 शिक्षकों के रिक्त पद भरे गए हैं, जबकि 10,000 और पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है। इन पदों पर शीघ्र ही तैनाती की जाएगी, विशेष रूप से प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में।

उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है, जिसमें बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास शामिल है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top