अररिया, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गुरुद्वारा में जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि भारतीय इतिहास में स्वर्णक्षरों से अंकित यह बलिदान गाथा हमें धर्म नैतिक मूल्यों और देशभक्ति के पथ पे अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। कहा किइन चारों साहबजादों ने अपना प्राण त्याग करना स्वीकार किया,लेकिन सनातन धर्म और स्वाभिमान से कभी समझौता नही किया। वहीं जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवानी सिंह, नगर महामंत्री प्रसेनजीत चौधरी,पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, पार्षद नन्दन ठाकुर, प्रमोद पासवान, बच्चू साह, अंजनी सिंह महिला मोर्चा नेत्री नीलिमा साह,सुजाता कनोजिया, नम्रता सिंह, अभिषेक सिंह आदि ने साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि उनका बलिदान ओर समर्पण को देश वीर बाल के दिवस के रूप में सदैव स्मरण करता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर