Haryana

हिसार के उकलाना में खाद्य आपूर्ति मंत्री का छापा, दाे अधिकारी निलंबित

ट्रक में लदी गेहूं की बोरियां चेक करते मंत्री राजेश नागर।

मंत्री नाग​र ने उकलाना में मारा छापा, गेहूं में नमी मिली तो की कार्रवाई

हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर

ने हिसार के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत व उकलाना गोदाम के फूंड इंस्पेक्टर

विकास को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फूड

इंस्पेक्टर विकास कुमार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल मंत्री राजेश नागर गुरुवार को जिले के कस्बा उकलाना में सरकारी गेहूं

के गोदाम पर छापा मारा।

बताया ​जा रहा है कि मंत्री राजेश नागर ने ये कार्रवाई डिपो

संचालकों की शिकायत मिलने के बाद की। उन्हें लोड किए जा रहे ट्रक में भी गेहूं की बोरियां

गीली मिली। इसके लिए वे खुद ट्रक में भी चढ़े और जब गेहूं की बोरियां गीली मिली तो उन्होंने

ट्रक रूकवा लिया। मंत्री राजेश नागर ने खुद उकलाना स्थित गोदाम में ट्रक में चढ़कर गेहूं

की बोरियां चेक की। मंत्री ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को जब इस बारे पूछा तो वे

कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर मंत्री ने उन कर्मचारियों को डांट लगाते हुए हुए कि गरीबों

का हक मार रहे हो, इससे बड़ा पाप क्या होगा।

बताया जा रहा है कि उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो

में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी। यहां के डिपो संचालकों ने गेहूं पर आपत्ति जता दी।

उनका कहना था कि गेहूं गीली है। कई संचालकों ने तो इस गेंहू को डिपो पर उतरवाने से

मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से शिकायत की। शिकायत मिलने की देर

थी कि अगले ही दिन मंत्री मौके पर आ पहुंचे। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को

कतई अंदेशा नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है। गुरुवार सुबह मंत्री राजेश नागर खुद गोदाम

पर पहुंच गए। उन्होंने डिपो में भेजी जा रही गेहूं की जांच की और जांच के दौरान मंत्री

को नमीयुक्त गेहूं मिली।

नमीयुक्त गेहूं व अनियमितता पाए जाने के बाद मंत्री राजेश नागर ने जिला खाद्य

एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत व फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार को तुरंत निलंबित करने

के आदेश दिए। गेहूं में नमी पाए जाने पर उन्होंने फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार पर एफआईआर

दर्ज करने के भी निर्देश दिए। मंत्री के अचानक मारे गए छापे व अधिकारियों पर की गई

कार्रवाई की जिलेभर में चर्चा रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top