जींद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकाय के मुख्यालय सैक्टर 4 के कान्फ्रेंस हाल में गुरुवार को जुलाना समेत विभिन्न नगरपालिकाओं व नगरपरिषदों के अध्यक्ष पद के आरक्षण हेतु ड्रा निकाला गया। जिसमें जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन का पद ओपन केटेगरी के लिए रिजर्व हुआ। चेयरमैन का चुनाव ओपन केटेगरी में आने से चेयरमैन के चुनाव रोचक हो गए हैं। चेयरमैन के दावेदारों की लिस्ट लंबी हो जाएगी। ड्रा के ऊपर जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन पद के सभी भावी उम्मीदवार नजर लगाए बैठे थे।
सभी इस पल के इंतजार में थे कि जुलाना का प्रधान पद किस श्रेणी के लिए आरक्षित होगा। जैसे ही इस ड्रा का फैसला हुआ जुलाना का राजनीतिक पारा ओपन केटेगरी ओने से गर्म हो गया। हालांकि अभी चुनावों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन आज के बाद जुलाना की शहरी राजनीति किस तरफ करवट लेगी यह जरूर स्पष्ट हो गया है। जुलाना की शहरी चौधर का पद जनरल श्रेणी में आने से राजनीतिक दलों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि यहां पर चौधर के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त जो है। अबकी बार नपा के अध्यक्ष का सीधा चुनाव गांव में सरपंच की तरह होगा। जिस प्रकार गांव में सरपंच डायरेक्ट जनता द्वारा चुना जाता है इस बार नपा अध्यक्ष भी ऐसे ही चुना जाएगा।
यह वार्ड हुए आरक्षित
वार्ड चार को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। 5 वार्ड को को बीसीए की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। 7 वार्ड के लिए बीसी, 10 वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित, 11 वार्ड से बीसी बी, 12 वार्ड को एससी के लिए, 13 वार्ड को एससी महिला के लिए, 14 वार्ड को महिला के लिए आरक्षित किया है। बाकि बचे हुए वार्ड को अनारिक्षित किया गया है। गुरूवार को जानकारी देते हुए नगर पालिका सचिव पूजा साहू ने बताया कि जुलाना की नगरपालिका कार्यालय में मतदाताओं के द्वारा दर्ज करवाई गई आपतियों पर तहसीलदार शालिनी लाठर ने सुनवाई की। कस्बे के 120 लोगों ने आपति दर्ज करवाई थी जिनमें से केवल 11 आपतियों को अस्वीकार किया गया। बाकी सभी को स्वीकार कर लिया गया है। ज्यादात्तर आपतियां वोट बदलने को लेकर आई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा