Haryana

पलवल: कार सवार युवकों ने बाइक में टक्कर मारकर 80 हजार लूटे,मुकदमा दर्ज

A case has been registered against two men who stole Rs 80,000 from a motorcycle in Palwal.

पलवल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में कार सवार युवकाें द्वारा बाइक काे टक्कर मारकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह नामजद समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकरी के अनुसार बिलौचपुर गांव निवासी रुपलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 24 दिसंबर को शाम पांच बजे उसका भाई सतवीर और बेटा संतराम उर्फ भूरा बाइक से हसनपुर से काशीपुर गांव वाले रास्ते से बिलौचपुर आ रहे थे।

उसी दौरान रास्ते में एक स्फिट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद गाड़ी में से तुहीराम, रामफूल, कर्मचंद, टिंकू, सुरेंद्र और ओमी निकले। इसी दौरान दो बाइक पर 4 से 5 अन्य युवक मुंह पर नकाब बांधे हुए वहां पहुंच गए। उक्त लोगों के पास लोहे की रॉड, लाठी, डंडा, दो अवैध देसी तमंचा और एक राइफल थी। उन्होंने आते ही उसके भाई और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों चाचा-भतीजे को आरोपियों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे बेटे संतराम के हाथ और पैर में फैक्चर हो गया, जबकि उसके भाई व बेटे को गंभीर चोटें आई। आरोपी दोनों को अधमरा करके उसके भाई की जेब से 80 हजार रुपए लूटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसके बेटे को जब होश आया तो उसने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। होडल से गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में उपचार चल रहा है। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने गुरूवार को जानकारी देत ेहुए बताया कि शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top