पलवल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव गहलब निवासी महिला स्वास्थ्य कर्मी से करीब 40 हजार की ठगी मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने इससे पहले भी रेवाड़ी में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। साइबर क्राइम पुलिस ठगों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गहलब गांव निवासी सरोज ने साइबर ठगी होने पर एनसीआरपी पोर्टल पर दी अपनी शिकायत में बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने फोन करके कहा कि उसका बेटा आईसीयू में भर्ती है और गलती से 40 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर हो गए है। ठग ने सरोज को विश्वास दिलाने के लिए मैसेज भेजा जिसमें पैसे क्रेडिट होने की फर्जी सूचना दी गई थी। ठग की बातों में आकर सरोज ने 9,995 रुपए की दो किश्तों में और 20 हजार रुपए अतिरिक्त उसके पास भेज दिए। उसे पता चला कि यह एक साइबर हुई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई।
साइबर थाना के जांच अधिकारी एएसआई देवी सिंह ने ठगी में खातों के प्रयोग और साइबर तकनीक के आधार पर जिला नूंह के खेडला गांव निवासी शाहरुख को गिरफ्तार कर पूछताछ कर उसके साथी उसी के गांव निवासी मोहम्मद कैफ को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ रेवाड़ी और पलवल में ठगी के मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर आज को जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग