धुबड़ी (असम), 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर में एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का शव गौरीपुर के तारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग 17 के किनारे से बरामद हुआ। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने रक्तरंजित स्थिति में शव देखकर गौरीपुर पुलिस को सूचना दी।
गौरीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पहचान की। मृतक की पहचान बलधमारा तेलीपारा क्षेत्र के राहुल शेख के रूप में हुई है। यह हत्या है या सड़क दुर्घटना, फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है। घटना के संबंध में गौरीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश