कोलकाता, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर कालना नगरपालिका के चेयरमैन को धमकी देने और पांच लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी हुगली से हुई है। चेयरमैन की शिकायत पर शेक्सपियर सरणी थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर तीनों को पकड़ा।
कालना नगरपालिका के चेयरमैन को बुधवार की शाम एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को अभिषेक बनर्जी के कार्यालय का सदस्य बताया और दावा किया कि चेयरमैन के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोप लगे हैं। धमकी दी गई कि यदि पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी।
चेयरमैन को इस कॉल पर शक हुआ और उन्होंने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फोन नंबर की लोकेशन ट्रैक की। लोकेशन हुगली का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में जुनैदुल हक चौधरी, शुभदीप मल्लिक और शेख तसलीम शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित जुनैदुल हक चौधरी पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने इस बार कालना नगरपालिका के चेयरमैन को निशाना बनाया। लेकिन उससे पहले ही साजिश का पर्दाफाश हो गया। कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर