हुगली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के बालागढ़ थानांतर्गत गुप्तिपाड़ा के बांधागाछी इलाके के लापता कपड़ा व्यवसायी का शव गुरुवार को नदिया जिले के शांतिपुर के तारापुर गंगा घाट के पास जंगल में लटकता हुआ पाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक समर दास पेशे से व्यवसायी थे। उनका फैब्रिक, वुडवर्क पर एप्लिक डिज़ाइन का भी व्यवसाय है।
मृतक के परिवार सूत्रों के अनुसार, गत 23 दिसंबर की सुबह समर व्यापार के सिलसिले में शांतिपुर गये थे। जब वह वापस नहीं लौटे और उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया, तो उनके परिजनों ने बालागढ़ थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अंतत: गुरुवार को शांतिपुर में समर का शव लटका हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक, समर के गले में सोने की चेन और हाथ में सोने की अंगूठी थी, जो नहीं मिली। मोबाइल सिम कार्ड नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि गुप्तीपाड़ा में समर दास के पास बसंती रंग की लाल साड़ियों पर लाल बॉर्डर लगाने के लिए एक लेजर मशीन है। लेकिन हाल ही में उन्होंने शांतिपुर के एक मशीन लगाई थी। शांतिपुर के ग्राहक उनसे कपड़ा खरीदने लगे। वह शांतिपुर के व्यापारियों से बात करने गए थे। जरूरत पड़ने पर वह शांतिपुर से कम कीमत पर साड़ी सप्लाई करने की बात करने वाले थे। तभी उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी। परिवार ने मौत की उचित जांच की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय