मुर्शिदाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज के प्रसादपुर इलाके में गुरुवार को अपने घर के पास खेलते समय एक चार वर्षीय बच्चे की दीवार से दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक का नाम जय दास बताया है। वह रघुनाथगंज थाने के प्रसादपुर गांव का निवासी था। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय