Haryana

फरीदाबाद में पिस्टल समेत बदमाश गिरफ्तार

आरोपी का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में देसी पिस्टल समेत बदमाश को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तिगांव रोड पर सुनसान जगह पर किसी के इंतजार में खड़ा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा, तो पुलिस ने पीछ़ा कर पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि आरोपी की पहचान आरोपी दलीप निवासी गुप्ता गंज पलवल हाल गांव बुखारपुर फरीदाबाद के नाम से हुई है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दलीप तिगांव रोड पर किसी के इंतजार के खड़ा है। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्टल को किसी व्यक्ति से 29 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। पिस्टल उपलब्ध करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top