West Bengal

गिरफ्तारी के विरोध में अस्थायी कर्मचारियों का हड़ताल, एनबीएमसीएच में मरीज सेवाएं बाधित 

five-member committee will investigate the allegations of students in NBMCH

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में एक अस्थायी कर्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को माहौल गरमा गया। सुबह से ही कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मरीज सेवाएं लगभग ठप हो गई है। दूर-दराज से आए हजारों मरीज परेशान हो रहे हैं। इस दिन दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के अधीक्षक को घेर कर प्रदर्शन किया। पूरे घटनाक्रम से अस्पताल परिसर में माहौल गरमाया हुआ है।

दरअसल, दो दिन पहले अधीक्षक ने मेडिकल पुलिस चौकी में चोरी के एक मामले में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया। इसके विरोध में एनबीएमसीएच के अस्थायी कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गये। क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बाह्य विभाग बंद रहा, लेकिन इस हड़ताल के कारण कल भी विभिन्न सेवाएं बाधित रहीं।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर अस्थायी कर्मचारी को चोरी के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। विजय मल्लिक नामक अस्थायी कर्मी ने कहा कि कर्मी की रिहाई तक आंदोलन जारी रहेगा।

उधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक ने कहा कि अस्पताल के एक विभाग में चोरी हुई थी। उस घटना की पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने जांच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे कुछ नहीं कहना है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो चोरी या डकैती होने पर भी आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top