Maharashtra

निर्माणाधीन सोसायटी में आग लगने से अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक निमार्णाधीन सोसायटी में बीती रात अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। नुकसान का आकलन वाशी पुलिस कर रही है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी रोहन कोकाटे ने गुरुवार को पत्रकाराें को बताया कि वाशी इलाके में निर्माणाधीन सोसायटी में बुधवार को देर रात आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाया गया है। उन्हाेंने बताया कि आग लगते ही पूरे क्षेत्र को खाली करवा लिया गया था, इसलिए मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार वाशी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणकार्य चल रहा है। इसलिए करीब एक साै मजदूर यहां अस्थाई रूप से रहते हैं। बताया जा रहा है कि यहां देर रात खाना पकाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग पूरे क्षेत्र में फैल गई थी, लेकिन आग लगते ही सभी मजदूरों ने घटनास्थल को खाली कर दिया था। इससे यहां कोई हताहत नहीं हुआ है। वाशी पुलिस नुकसान का आकलन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top