Uttar Pradesh

सोमवती अमावस्या पर गोमती नदी के लोहरा घाट पर डुबकी लगायेंगे हजारों श्रद्धालु  

श्री पिप्पलाद धाम लोहरा घाट (फोटो)

लखनऊ, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सीतापुर जनपद में नैमिषारण्य चक्रतीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहरा घाट पर सोमवती अमावस्या (30 दिसम्बर) के अवसर पर पारम्परिक सामूहिक स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में गोमती नदी के लोहरा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सामूहिक रूप से डुबकी लगायेंगे।

पारम्परिक सामूहिक स्नान कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थाओं सप्तऋषि कुलम एवं शिरोमणि श्याम प्राकृतिक कृषि फार्म की सचिव उमा अवस्थी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सोमवार के दिन होने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। 30 दिसम्बर को श्री पिप्पलाद धाम के समीप लोहरा घाट पर सुबह सात बजे से ही सामूहिक स्नान का कार्यक्रम किया गया है। सोमवती अमावस्या के दिन इस आयोजन का महत्व हैं, मौन रहकर नदी या कुंड में डुबकी लगाने पर तमाम पापों का नाष हो जाता है।

उन्होंने बताया कि सामूहिक स्नान कार्यक्रम के दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर कामेशपुरी जी महाराज उपस्थित रहेंगे। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य संतोष भाई सहित लखनऊ एवं सीतापुर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहने वाले है। सामूहिक स्नान के बाद श्रीराधा रानी सरकार के दरबार सहित नैमिषारण्य चक्रतीर्थ क्षेत्र में तमाम प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन पूजन का कार्यक्रम बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top