गाजियाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना मसूरी पुलिस ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के दौरान एक गौकश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की चली गोली से वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 25 दिसंबर की रात मे थाना मसूरी पुलिस दनाहल गांव को जाने वाले रास्ते पर नहर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार गांव नाहल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायर करके नहर पटरी पर मसूरी की तरफ भागने लगा। कुछ दूरी पर चलकर उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में उस बाइक सवार के पैर में गोली लगी। जिससे उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शादाब निवासी कस्बा मसूरी बताया। शादाब के ऊपर पूर्व के गौकशी के अभियोग पंजीकृत है। उसके कब्जे से एक तमंचा व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली