—विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो धक्कामुक्की और मारपीट ,कुछ कार्यकर्ता हिरासत में
वाराणसी,26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित कला संकाय चौराहे के समीप भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनुस्मृति की प्रति प्रतीक रूप से जलाने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोका तो उन्होंने धक्कामुक्की के साथ आरोप है कि जमकर मारपीट भी की। बुधवार की रात परिसर में मारपीट और झड़प की जानकारी पाते ही लंका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा अधिकारी ने थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस ने देर रात कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया।
भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े विद्यार्थी मनुस्मृति दहन दिवस मनाने के लिए देर शाम कला संकाय चौराहे के समीप जुटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच जैसे ही मनु स्मृति की प्रति में आग लगाई। वहां पहुंचे प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें रोक लिया। यह देख कार्यकर्ता सुरक्षा गार्डों से धक्कामुक्की करने लगे। आरोप है कि मोर्चा से जुड़ी छात्राओं ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की। प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को अपनी वैन में बैठाया तो छात्राओं ने जमकर विरोध किया और महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की। लंका पुलिस के अनुसार सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर सुरक्षाकर्मियों के साथ बद्सलूकी, मारपीट, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और मनुस्मृति प्रति को जलाने की कोशिश के आरोप में आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। परिसर में किसी भी तरह से कानून और व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उधर,मोर्चा की संयुक्त सचिव इप्शिता ने आरोप लगाया कि महिला गार्डों ने हम लोगों को खींचा और बदतमीजी भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी