भाेपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की आज गुरुवार काे जयंती है। इसके साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ शंकर दयाल शर्मा की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उधम सिंह काे जयंती पर याद करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर अपनी पाेस्ट में लिखा स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय उधम सिंह जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं।
आपने जलियांवाला बाग जनसंहार करने वाले माइकल ओ’डायर को मौत के घाट उतार दिया। मातृभूमि के प्रति समर्पण के साथ मां भारती के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आपने जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने पूर्व राष्ट्रपति काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे