भोपाल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। इस गौरवशाली उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पदक विजेता और प्रदर्शन विवरण:
50 मीटर राइफल जूनियर महिला सिविलियन टीम इवेन्ट में योगेश्वरी बाईस, शरण्या लखन, खुशी सिंह ने गोल्ड, 50 मीटर राइफल जूनियर महिला आईएसएसएफ व्यक्तिगत में नुपुर कुमरावत ने सिल्वर, 50 मीटर राइफल सीनियर महिला आईएसएसएफ टीम इवेन्ट में आशी चौकसे, नुपुर कुमरावत, सुमन चौहान ने सिल्वर और 50 मीटर राइफल जूनियर महिला सिविलियन व्यक्तिगत इवेन्ट में योगेश्वरी बाईस ने ब्रॉन्ज हासिल किया।
मंत्री सारंग ने कहा कि “हमारी बेटियों ने देशभर में मध्य प्रदेश का परचम लहराया है। यह उपलब्धि प्रदेश के खेलों को नई दिशा देगी और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।” विजयी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई।
67वीं नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 67वीं नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने स्कीट इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।
उल्लेखनीय की यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में हो रही है।
विजेताओं की सूची:
स्कीट मिक्स एवेन्ट जूनियर में स्वर्ण पदक : मानसी रघुवंशी, ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया
जूनियर स्कीट इवेन्ट व्यक्तिगत में रजत पदक : वंशिका तिवारी
सीनियर स्कीट महिला टीम इवेन्ट में कांस्य पदक : शिवानी रायकवार, वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी
जूनियर स्कीट महिला टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक : शिवानी रायकवार, काजल सिंह बघेल, मानसी रघुवंशी
जूनियर स्कीट पुरुष टीम इवेन्ट में रजत पदक : ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया, दुष्यंत विजय भारद्वाज, उदयमान,
कुल पदक: स्वर्ण : 2, रजत : 2, कांस्य : 1
खेल मंत्री सारंग ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर