गुना, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को अनाज से भरे ट्रक ने नायब तहसीलदार की कार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक कार पर ही पलट गया। इस हादसे में कार में सवार नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, गुना के नायब तहसीलदार अनुराग जैन बुधवार को राजस्व अमले में शामिल आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ पगारा में जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए गए थे। वह विवाद सुलझाकर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब छह बजे सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक वाहन पर पलट गया। इससे उनकी कार भी पलट गई। इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां नायब नायब तहसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) तोमर