-सुशासन दिवस पर गुजरात के वन विभाग में युवाओं का कार्यबल जुड़ा
गांधीनगर , 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के वन विभाग में 800 से अधिक नौजवानों को नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि शासन व्यवस्था में गरीब, आम नागरिक को केंद्र में रखकर अटल बिहारी जी ने सेवा-सुशासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति के कौशल और सामर्थ्य को जनसेवा में जोड़ने के लिए सरकार ने पारदर्शिता से समयबद्ध भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि हमें युवा शक्ति के डेमोग्राफिक डिविडेंड को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए तैयार करना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की फॉरेस्ट फोर्स में जुड़ने जा रहे नवनियुक्त युवाओं से पर्यावरण रक्षा और वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ राज्य की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए प्रेरक आह्वान भी किया।
वन मंत्री मुळुभाई बेरा ने कहा कि आज अटल जी की याद में गुजरात सहित देश भर में सुशासन दिवस मनाया जाता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन के माध्यम से गुजरात को एक विशिष्ट पहचान दिलाई है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि मानव एवं वन्य प्राणियों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए मोरबी, जांबूघोड़ा, कच्छ, जामनगर और द्वारका में रेस्क्यू-ट्रीटमेंट सेंटर संचालित किए गए हैं। वन विभाग द्वारा पर्यटकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने और सिंह दर्शन के लिए बरडा और आंबरडी में सफारी की व्यवस्था शुरू की गई है। शेर, तेंदुआ और भालू सहित विभिन्न पक्षियों की वैज्ञानिक पद्धति से गणना भी की जाती है। वन मंत्री ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए एग्रो फॉरेस्ट्री के अंतर्गत वृक्ष भी लगाए जाते हैं। वर्ष 2023-24 में शहरी क्षेत्रों में 20 से 25 अर्बन फॉरेस्ट तैयार किए गए हैं। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री सहित महानुभावों के हाथों से ‘सेवा, संकल्प और सुशासन के दो वर्ष’, ‘बेस्ट प्रैक्टिसेज ऑफ फॉरेस्ट’ और भारतीय भेड़ियों की गुजरात में उपस्थिति से संबंधित ‘एटलस ऑफ इंडियन वूल्फ हैबिटाट्स इन गुजरात’ सहित तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वन एवं वन्य जीव संरक्षण में वन रक्षक की भूमिका दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, गांधीनगर उत्तर की विधायक रीटाबेन पटेल, मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी और एम.के. दास, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव कमल दयानी, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, वन विभाग के प्रमुख नित्यानंद श्रीवास्तव सहित वन विभाग के उच्चाधिकारी, नवनियुक्त कर्मयोगी और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय