जम्मू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि ने अपने आंदोलन के 66वें दिन भी प्रदर्शन जारी रखा जिसमें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और गौ तस्करी रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की पुरजोर मांग की गई। यह प्रदर्शन गौ माता की सुरक्षा और संरक्षण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में गौ तस्करी में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देना, जमानत से पहले पुलिस जांच और न्यायिक सुनवाई को अनिवार्य बनाना, गौ माता का रात के समय ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह प्रतिबंधित करना, ट्रांसपोर्ट के दौरान सभी गायों की पहचान के लिए टैगिंग को अनिवार्य करना, पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि गौ तस्करी के मामलों में कोई लापरवाही न हो, पकड़े गए तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करना आदि शमिल है।
मूवमेंट कल्कि ने जिला उपायुक्त (डीसी) और अन्य संबंधित अधिकारियों को एक मेमोरेंडम सौंपा है जिसमें परिवहन प्रक्रिया को सख्त बनाने और कानूनों में सुधार करने के सुझाव दिए गए। इसके तहत कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए। मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। यह आंदोलन सनातन धर्म और गौ माता की पवित्रता की रक्षा के लिए समर्पित है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा