Uttar Pradesh

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर विविध आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर विविध आयोजन

मीरजापुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने अटलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसंबर तक विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध, भाषण, काव्य पाठ और रंगोली प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, सुचिष्मिता मौर्य, रिंकी कोल और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने अटलजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top