RAJASTHAN

वाल्मीकि समाज के 35 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कर लिए सात फेरे

वाल्मीकि समाज के 35 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कर लिए सात फेरे

अजमेर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान की ओर से 20 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को आजाद पार्क में सम्पन्न हुआ।

समाज के महासचिव लक्ष्मीनारायण टांक ने जानकारी दी कि आयोजन के तहत देश भर से जोड़े बने हैं। बारात किंग एडवर्ड मेमोरियल से रवाना होकर विजय लक्ष्मी पार्क पहुंची है। जहां बारात का स्वागत किया गया। समाज के लोग उत्साहित हैं। कम खर्च और कम लागत पर यह सामूहिक विवाह किया जा रहा है। समिति को नगर निगम की मेयर बृजलता हाड़ा का भी सहयोग रहा है। संयोजक श्रवण टोनी का इस आयोजन में बड़ा हाथ रहा है। नववधु व वर को पांच सोने की चीज और अन्य घरेलू सामान जो भी जरूरत का रहा विवाह में दिया गया है। समाज के लोगों ने सामूहिक खर्च पर समाज के उत्थान के लिए यह आयोजन निरंतर सभी के सहयोग से कर रहे है।

पूर्व पार्षद एवं आयोजन संयोजक श्रवण टोनी ने कहा कि नगर निगम परिवार के सहयोग से यह 20 वां सामूहिक विवाह सफल हुआ है। सभी जोड़ों को शुभकामनाएं मिल रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top