RAJASTHAN

बाबा साहब का अपमान बर्दास्त नहीं,माफी मांगे अमित शाह : मीणा

बाबा साहब का अपमान बर्दास्त नहीं,माफी मांगे अमित शाह : मीणा

धौलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता एवं गंगापुर विधायक रामकेश मीणा बुधवार को धौलपुर पहुंचे।

धौलपुर प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर खड़ा रोष जताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए मीणा ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया तथा सरकार के प्रति जनता में रोष होने की बात कही। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता रामकेश मीणा ने कहा कि पूरे देश में अंबेडकरवादी लोग बाबा साहब को अपना भगवान मानते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध की गई टिप्पणी से अंबेडकरवादी लोग व्यथित हैं। कांग्रेस बाबा साहब के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि बीते एक साल में धौलपुर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। धौलपुर जिले में बिजली और पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। धौलपुर शहर को जो 25 एमएलडी पानी मिलता था। उस पानी की कटौती करके भरतपुर भेजा जा रहा है और धौलपुर में मात्र 15 एमएलडी पानी दिया जा रहा है। जिसके कारण धौलपुर शहर में दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है। बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बांदीकुई के पूर्व विधायक जीआर खटाना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री, धौलपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल कंसाना तथा सेवादल की जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top