RAJASTHAN

अटलजी के स्थापित मानक सदैव प्रेरक रहेंगे : शेखावत

jodhpur

जोधपुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया। शेखावत ने कहा कि अटलजी ने भारत की राजनीति में सुचिता, पवित्रता, ईमानदारी और देश के प्रति नीति-निर्धारण में प्राथमिकता को राजनीति से ऊपर रखा। उनके स्थापित मानक सदैव प्रेरक रहेंगे।

बुधवार को गृह जनपद पहुंचे शेखावत ने एयरपोर्ट और जोधपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि अटलजी ने कहा था कि हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा…उनका यह संकल्प आज भी सिद्ध हो रहा है। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। तीन बार लगातार बहुमत के साथ में देश में सरकार चलाने वाली पार्टी है। अटलजी ने गठबंधन की सरकारों के जो मूल्य स्थापित किए थे, वो आज सब हम सबके समक्ष हैं। आज उनका स्थापित किया पौधा वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। देश के दो-तिहाई हिस्से में उनकी स्थापित की हुई पार्टी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सरकार है, जो देश के परिवर्तन और विकसित भारत के लिए काम कर रही है।

शेखावत ने कहा कि अटलजी की कविताओं में राजनीति ढूंढना और राजनीति में कविता ढूंढना, इसके सफल-असफल प्रयास आज तक लोग कर रहे हैं। अटलजी को तीन बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला और तीनों बार उन्होंने गुड गवर्नेंस को प्राथमिकता दी। देश के विकास की एक दीर्घकालीन सोच के साथ आगे बढ़े। गांव को सडक़ों से जोडऩा हो या रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट, दोनों विषयों के अतिरिक्त समाज के सर्वहारा वर्ग के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया। आज नरेंद्र मोदी जी अटलजी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उसका परिणाम हम सबको दिखाई देता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुशासन वाली नीतियों पर चलने वाली सरकार के चलते आज देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। देश के करोड़ों लोग, जो वर्षों और दशकों से मूलभूत आवश्यकताओं से दूर थे, वो आज विकसित भारत के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।

भाजपा कार्यालय पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए :

केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज दोपहर जोधपुर पहुंचे। शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद

केन्द्रीय मंत्री ने विविध कार्यक्रमों में शिरकत की। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जोधपुर भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री ने श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कार्यकर्ताओं से उनके बताए प्रेरक मार्ग पर चलने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अटलजी ने भारत की राजनीति में सुचिता, पवित्रता, ईमानदारी और देश के प्रति नीति-निर्धारण में प्राथमिकता को राजनीति से ऊपर रखा। उनके स्थापित मानक सदैव प्रेरक रहेंगे।

इस दौरान भाजपा जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी सहित अनेक जिला पदाधिकारी मण्डल मोर्चा अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शोक सभाओं में शामिल हुए :

जोधपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत अनेक शोक सभाओं में भी शामिल हुए। दिव्यांग विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुसुमलता भंडारी के निधन उनके निवास जाकर शोक संवेदना जताई। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष घनशयाम वैष्णव की माताजी श्रीमती गीता देवी के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। इसके अलावा अन्य कई शोक सभाओं में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री शेखावत इसके बाद बालोतरा के कल्याणपुर गए और कल्याणपुर प्रदान वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय उम्मेद सिंह अराबा के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री ने अराबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया सांत्वना दी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top