गुवाहाटी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम में प्रतिदिन अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिक प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कही।
मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि प्रतिदिन 20 से 25 बांग्लादेशी नागरिक असम में प्रवेश करने की चेष्टा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंसक माहौल के बीच उत्पन्न आर्थिक संकट के कारण यह हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश को लेकर असम को बेहद सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने लगभग 1500 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर वापस भेजा है। इस कड़ी में असम के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस उनके देश भेजा गया है।
—————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय