-मंत्री नन्दी और राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को पवित्र गंगाजल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया-दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है महाकुम्भः नन्दी-मुख्यमंत्री सैनी ने स्वीकार किया महाकुम्भ का आमंत्रण
प्रयागराज, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गुरूकमल गुरूग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुम्भ में आगमन के लिए आमंत्रित किया। साथ ही हरियाणा के समस्त प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे आस्था के इस महाकुम्भ में आएं और पुण्य लाभ अर्जित करें।
यह जानकारी नन्दी के पीआरओ ने देते हुए बताया कि बुधवार को मंत्री नन्दी ने राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगाजल एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया। नन्दी ने कहा महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हजारों वर्षों पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और एकता का प्रतीक है। जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का समागम होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुम्भ का आयोजन संगमनगरी में होने जा रहा है। जहां इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। नन्दी ने कहा कि अतिथियों के आतिथ्य के लिए संगम क्षेत्र के साथ ही पूरा प्रयागराज नए कलेवर में सज कर तैयार है। महाकुम्भ का यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सशक्त करते हुए भारत की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। जिसमें जन-जन की सहभागिता इस आयोजन को और गौरवशाली बनाएगी।
नन्दी ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं से अवगत भी कराया। कहा कि पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की गई है. इस संबंध में, 1,867.04 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल पांच लाख वाहनों की क्षमता वाले 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल स्थापित किए गए हैं, जो 2019 में पार्किंग क्षेत्र से 763.75 हेक्टेयर अधिक है। मंत्री ने कहा, “गंगा के तट पर 15.25 किलोमीटर की दूरी पर मुम्बई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर एक रिवरफ्रंट विकसित किया गया है। रियल टाइम सीसीटीवी निगरानी के लिए 52 सीटर सेटअप से लैस चार व्यूइंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने महाकुम्भ के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र के साथ महाकुम्भ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ डिजिटल बनाकर करोड़ों श्रद्धालुओं को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र