जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज में जल्द संचालन समितियां का गठन के लिए पार्षदों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर के संचालन समितियों के गठन को लेकर सरकार से लेकर संगठन मंथन का दौर जारी है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार के स्तर पर समितियां के गठन की प्रक्रिया जारी है। शायद अगले 5 से 10 दिनों में चेयरमैन की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में बिना शर्त शामिल 7 पार्षदों को चेयरमैन बनाने के सवाल पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पार्टी स्तर पर और हमारे जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद इस पर फैसला किया जाएगा। फिलहाल यह तय नहीं है कि कौन बनेगा और कैसे चैयरमेन बनेगा। समितियों के गठन में हो रही देरी को लेकर अब कांग्रेसी पार्षदों में भी असंतोष बढ़ने लगा है। कुछ पार्षद जहां चेयरमैन बनने में हो रही देरी को लेकर परेशान है। वहीं कुछ पार्षद फिर से कांग्रेस पार्टी के नेताओं से संपर्क करने की कोशिश में जुटे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस से बीजेपी में शामिल पार्षदों को चेयरमैन बनाए जाने की चर्चा शुरू होने के बाद बीजेपी के पार्षदों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। कुछ पार्षदों ने पार्टी स्तर पर भी आला नेताओं से मिल इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। वहीं कुछ पार्षदों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तक भी इस मुद्दे की शिकायत की थी।
49 पार्षदों में से बनेंगे चैयरमेन
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कुल 100 पार्षद हैं। इनमें 47 पार्षद कांग्रेस, 42 पार्षद बीजेपी और 11 पार्षद निर्दलीय चुनाव जीते थे। इनमें से 9 ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया था। दो ने भाजपा को समर्थन दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी पार्षद नीरज अग्रवाल ने बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद मेयर मुनेश गुर्जर को पार्षद पद से भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं बीते दिनों कांग्रेस से बीजेपी में शामिल वार्ड 63 की पार्षद सुशीला देवी की मौत हो गई। जिसके बाद नगर निगम हेरिटेज में कुल पार्षदों की संख्या 98 पर पहुंच गई है। ऐसे में 49 पार्षदों की संख्या बहुमत के लिए पर्याप्त है।
इन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा
इस साल सितंबर में कांग्रेसी पार्षद मनोज मुद्गल वार्ड 35, उत्तम शर्मा वार्ड 49, ज्योति चौहान वार्ड 46, अरविंद मेठी वार्ड 71, मोहम्मद जकरिया वार्ड 65, पारस जैन वार्ड 80, संतोष कंवर वार्ड 78 ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर बिना शर्त समर्थन पत्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंप था। इसके बाद से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सभी पार्षदों के चैयरमेन बनाए जाने की चर्चा थी। वहीं हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्शनगर और आमेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के 42 पार्षदों में से भी लगभग 18 पार्षदों को चेयरमैन बनाए जाने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश