जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर बुधवार को सुशासन दिवस मनाया गया। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं पार्षद गिरिराज , रमेश सैनी, लक्ष्मण नूनिवाल ,विकास बारेठ,अजय चौहान ,पारस जैन, गणेश नाथावत ,सुमर सिंह जोधा, प्रियंका अग्रवाल, भंवरलाल मालाकार, शक्ति प्रकाश यादव, महेश सैनी, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त (स्वास्थ्य )सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर ने उपस्थित सभी अध्यक्ष ,पार्षद ,अधिकारियों कर्मचारियों को सुशासन दिवस पर सुशासन के उच्चतम मानदंडों को स्थापित करने के लिए संकल्पित रहने तथा शासन को अधिक पारदर्शी ,सहभागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेही बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए तत्पर रहने की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि अटल सेवा केंद्र के सामने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की जाएगी जो कि हमें सदैव सुशासन के प्रति उच्चतम मापदंडो पर कार्य करने के लिए प्रेरणा देती रहेगी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित मूल्यों पर कार्य करेंगे यह संकल्प हमेशा उत्साह वर्धन करते हैं सुशासन दिवस के उपलक्ष में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह का भी आयोजन जोन स्तर पर किया जाएगा ।स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत सभी जोन स्तर पर होम कंपोस्टिंग , वेस्ट टू वंडर ,स्वच्छ क्रिकेट प्रतियोगिता ,डोनेशन ड्राइव ,स्वच्छ चौपाल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश