सहरसा, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
भारतीय जनता पार्टी के महान नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सामारोह विष्णुदेव पंडित की अध्यक्षता में वार्ड 10 स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
मंच संचालन नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार पौद्वार के द्वारा किया गया। जिस में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख शंभू नाथ झा ने कहा कि अटल जी के कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है। आज मन कि बात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसान समान निधि के द्वारा सम्मानित किया गया।
स्व अटल जी कोशी महासेतु एवं मैथिली को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करवाया।जिसके लिए सम्पूर्ण मिथिला उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।साथ ही उन्होंनें अपने कवित्व जीवन में हिन्दी हिन्दुत्व और राष्ट्रीयता को प्रमुख आधार बनाया।वही संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार 1977 में हिन्दी में भाषण देकर दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया।स्व अटल जी ने बाबा अंबेडकर को भारत रत्न दिया साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की चिंता कर अंत्योदय योजना के तहत गरीब लोगों का कल्याण किया। साथ ही साथ परमाणु विस्फोट कर विश्व के सामने चुनौती पेश किया और भारत में विश्व के अनेक देशों के प्रतिबंधित करने के बाबजूद आज टॉप फाइव देश में शामिल हो चुका है।जो स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की देन है।
इस अवसर पर रंजीत सोनी मास्टर जी नरियार, बंदन कुमार, सत्यम् कुमार, शिवम् कुमार,शिव कुमार प्रणापति, राज कुमार,चंंदन तिवारी,शिबू राय, विजन कुमार साह वार्ड अध्यक्ष,राजाराम पंडित,राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार