CRIME

विवेक हत्या कांड: हत्यारा झून्ना ने उगले कई राज, हत्या में भू माफिया व व्हाइट कॉलर की भूमिका

प्रतीकात्मक तस्वीर

-जेल में हुई पूछताछ-एसपी ने कहा पूरे साक्ष्य के साथ दबोचे जाएंगे गुनहगार

पूर्वी चंपारण, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रापर्टी डीलर विवेक ठाकुर हत्या कांड में गिरफ्तार उसका पार्टनर हत्यारा झुन्ना सिंह उर्फ मोहित से बुधवार को सेंट्रल जेल में गहन पूछताछ की गई। जहां उसने पुलिस के समक्ष बताया कि वह कर्ज की वजह से विवेक की हत्या किया।

उसने इस पूरे खेल में कई जमीन माफिया व सफेदपोश लोगो के नाम का भी खुलासा किया है। जिसके विरुद्ध पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि भू माफिया व व्हॉइट कॉलर के लोगो के नाम सामने आये हैं। फिलहाल पुलिस उनके ऊपर हाथ डालने से पहले सारे सबूत इक्ठ्ठा करने में जुटी है।

दरअसल 19 दिसम्बर को रघुनाथपुर में प्रॉपर्टी डीलर विवेक सिंह की हत्या के पीछे उसके मोटी रकम को हड़पने की मंशा सामने आई थी। जाहिर है झुना विवेक की हत्या कर उसका बड़ा अमाउंट गबन करने का प्लान बनाया होगा। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस के समक्ष खुलासे में झुन्ना ने इस कांड में आर्म्स सप्लायर सहित सफेदपोश के सम्बन्ध में बताया है। जाहिर है पुलिस जल्द ही यह स्पष्ट कर देगी की इस हत्याकांड का असली किंगपिन कौन है? किसने झुन्ना सिंह को मोहरा बनाकर यह काम करवाया।

एफआईआर में भी मुख्य आरोपी हरसिद्धि मुरारपुर के झुना सिंह उर्फ मोहित का नाम है।एसपी ने झुना के विरुद्ध 25 हजार के ईनाम की घोषणा की थी जिसके 48 घण्टे के अंदर कोर्ट में उसने सरेंडर कर दिया। 19 दिसम्बर को पेट्रोल लाने के बहाने झुना ने विवेक सिंह को बुलाया और विवेक सिंह के ही साथ बाइक पर बैठ कर दूर रखे अपने बाइक में तेल डालने के बहाने घटनास्थल तक लेकर गया।

घटनास्थल पर पूर्व से बजाज पल्सर गाड़ी के साथ खड़े सहयोगी के साथ झुना ने गोली मारकर विवेक सिंह की हत्या कर दी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top