अजमेर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर रेलवे मंडल में बेटिकट और नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वालों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष और सघन टिकट चेकिंग अभियान में 352 लोग पकड़े गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के आदेश पर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव के निर्देशन में अजमेर स्टेशन सहित मंडल के विभिन्न खंडों—अजमेर-पालनपुर, अजमेर-फुलेरा और अजमेर-उदयपुर खंडों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई।
इस अभियान में कुल 376 मामलों से 1,48,375 रुपये की आय अर्जित की गई। इनमें से 352 मामले बिना टिकट यात्रा के थे। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 1,45,975 रुपये किराया और जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। इसके अलावा, बिना बुक किए गए सामान ले जाने के 17 मामलों से 1,600 रुपये और गंदगी फैलाने के 7 मामलों से 800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। इस टिकट चेकिंग अभियान में मंडल टिकट निरीक्षक नन्दराम सहित 28 टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष