बीकानेर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभाग से जुड़े सभी कार्य पूर्ण मुस्तैदी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए।
कन्हैया लाल ने कहा कि आगामी गर्मी के मद्देनजर अधिकारी अधिक गंभीरता तथा संवेदनशीलता से कार्य करें। टैल एंड पर बैठे उपभोक्ता को पर्याप्त और गुणवत्ता युक्त पानी मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विभाग इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं हो। उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम नियमित रूप से मॉनिटर करें। अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक इन कार्यों को देखें। केंद्र तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर तक जल पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परियोजना वृत्त चूरु को जल जीवन मिशन के कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए।
मंत्री कन्हैयालाल ने संभाग के सभी जिलों में प्रगतिरत और आगामी समय में होने वाले कार्यों की समीक्षा की।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित ने चारों जिलों के प्रगतिरत और प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया।
बैठक में विजय आचार्य, मोहन सुराणा, प्रोजेक्ट के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राममूर्ति सहित चारों जिलों के अधीक्षण अभियंता और तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव