ऊना, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि ऊना के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को मजाक बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चा-बच्चा जानता है कि अवैध खनन माफिया रात के वक्त पड़ोसी राज्य पंजाब को रेत और बजरी की भरपूर तस्करी करता है। लेकिन डीसी और एसपी ने दिन के वक्त घरों के निर्माण को रेत और बजरी ढोने वाले ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर अपनी मंशा को साफ जाहिर कर दिया है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर अवैध खनन करने वाले माफिया पर वह कभी हाथ में ही डालेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने ट्रैक्टर्स पर बैठकर फोटोशूट करवाया है उससे यह अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कम और मॉडलिंग ज्यादा लग रही है।
विधायक ने कहा कि जिला का अवैध खनन पूरे हिमाचल में इस वक्त ज्वलंत मुद्दा बन चुका है और यहां का प्रशासन इस मामले में इस तरह की कार्रवाई करके केवल मात्र खनन माफिया को बचाने का प्रयास कर रहा है। विधायक ने कहा कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट करना चाहिए कि वह अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रात के वक्त सड़क पर क्यों नहीं उतरते। हिमाचल प्रदेश की खनिज संपदाओं को चोरी करके पंजाबी बेचने की कोशिशें विसफल करने के लिए बॉर्डर पर नाकेबंदी क्यों नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अधिकारियों ने दिन के वक्त छोटे-मोटे नदी नालों में उतरकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, उससे पूरी तरह साबित हो चुका है कि अधिकारी पूरी तरह से चोरों के साथ मिले हुए हैं। खनन माफिया को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।
विधायक ने कहा कि यहां के कांग्रेसी नेताओं के साथ माफिया हिस्सेदारी किसी से छिपी नहीं है। ऊना के खानपुर, फतेहपुर और संतोषगढ़ के खनन माफिया पर लगाम लगाने की औकात जिला प्रशासन की नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि जिला भर में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है सरेआम बीच सड़क गोलियां चलाई जा रही हैं, खुलेआम अवैध लॉटरी बेची जा रही है, अवैध शराब और ड्रग्स की तस्करी आम हो चुकी है। लेकिन पुलिस कांग्रेस नेताओं के इशारे पर केवल मात्र अवैध खनन माफिया की एस्कॉर्ट बनी घूम रही है। माफिया तंत्र के आगे बेबस प्रशासन की तस्वीर को खुद डीसी ऊना ने जग जाहिर कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल